ओंकारेश्वर में पलटी नाव,दो वर्षीय मासूम की मौत एक व्यक्ति लापता

ओंकारेश्वर नर्मदा नदी में नाव डूबने से एक बड़ा हादसा हो गया हादसे में 2 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई गोताखोरों द्वारा नाव में सवार बाकी लोगों की तलाश जारी है

ओंकारेश्वर में पलटी नाव,दो वर्षीय मासूम की मौत एक व्यक्ति लापता

 

ओंकारेश्वर - गुजरात प्रदेश के भावनगर से ओंकारेश्वर दर्शनों के लिये आया था परिवार। रेस्क्यू कर 4 लोगों को बचाया, एक युवक घटना के समय से लापता हैं। घटना सोमवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट की हैं। गुजरात प्रदेश के भावनगर से ओंकारेश्वर दर्शन के लिये  रश्मिन व्यास अपने परिवार सहित अपने निजी वाहन से आये थे।

  रश्मीन व्यास ने जानकारी देते हुए बताया की मै मैरा दामाद,बेटा,बहु और पोते के साथ ओंकारेश्वर भगवान् के दर्शन किये इसके बाद नर्मदा स्नान किये ओर नाव मे बैठकर घुमने का मन बनाया। वही घाट से नाव किराये पर लेकर मै ओर मैरा परिवार नाव में घुम रहे थे की अचानक से तेज हवा आंधी ओर बारीश शुरु हो गई।बारिश इतनी तेज थी की कुछ दिखाई नही दे रहा था।जैसे तेसे हमारी नाव किनारे पंहुचने वाली ही थी की हवा के तेज झोके से नाव में पानी भर गया ओर नाव डूब गई।



बताया जाता है कि, हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों और नाविकों की कोशिशों से दो महिला और एक पुरुष को बचा लिया गया। वहीं एक पुरुष और बच्चा लापता हो गए। बाद में बच्चे का शव भी मिल चूका है। घटना की सूचना मिलते ही मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता पुरुष की तलाश की जा रही है।