Kabul Gurdwara Attack: काबुल में सिख समुदाय के गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला, कई लोगों की मौत, विस्फोट से दहशत, पहले भी हो चुका है हमला
अफगान मीडिया के अनुसार गुरुद्वारे के गेट के बाहर सबसे पहले विस्फोट हुआ जिसमें लगभग दो लोगों के मारे जाने की बात सामने आई हैं। इसके बाद गुरुद्वारे के अंदर दो विस्फोट हुए। इस हमले की चपेट में गुरुद्वारे से सटी सिखों की कुछ दुकानें भी आ गईं और उनमें आग लग गई है।
Video
https://twitter.com/ANI/status/1538012123485179904?s=20&t=6WKvnmQHjV9kM2teKyncww
काबुल स्थित सिखों के गुरुद्वारा कर्ते परवार पर एक बार फिर से भीषण हमला हुआ है। घटना के वायरल हो रहे वीडियो में गोलियों और धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला हुआ है। काबुल से प्राप्त खबरों में कहा जा रहा है कि हमले में कई लोग मारे गए हैं। सिख गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाजे सुनी गई है। कई धमाकों की आवाजें भी सुनी गई हैं। विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ देखा जा रहा है। अभी तक तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि दो हमलावर अभी गुरुद्वारे के अंदर मौजूद हैं। गुरुद्वारे के अंदर भी दो धमाके हुए हैं। गुरुद्वारे के अंदर 15 से ज्यादा लोग अभी फंसे हुए बताए जा रहे है।
अफगान मीडिया के अनुसार गुरुद्वारे के गेट के बाहर सबसे पहले विस्फोट हुआ जिसमें लगभग दो लोगों के मारे जाने की बात सामने आई हैं। इसके बाद गुरुद्वारे के अंदर दो विस्फोट हुए। इस हमले की चपेट में गुरुद्वारे से सटी सिखों की कुछ दुकानें भी आ गईं और उनमें आग लग गई है। दो हमलावर अभी गुरुद्वारे के अंदर मौजूद बताए जा रहे हैं। तालिबानी सुरक्षाकर्मी उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
पहले भी रहा है टारगेट पर
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के दौरान काफी देर तक गोलीबारी हुई और विस्फोट भी हुए हैं। फिलहाल तालिबानी सुरक्षा बलों ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं है। इस गुरुद्वारे के आसपास बड़ी संख्या में सिख लोग रहते हैं। इससे पहले भी इस गुरुद्वारे पर कई बार भीषण हमले हो चुके हैं। तालिबान ने पिछले दिनों दावा किया था कि उसने गुरुद्वारा कार्ते परवान पर पूर्व में हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
तालिबान ने कहा था कि इन हमलावरों को न्याय के कटघरे में पेश किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही काबुल के इस गुरुद्वारा में कुछ हथियारबंद लड़ाके जबरन दाखिल हो गए थे। उन्होंने सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को हिरासत में लिया और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 15-16 हथियारबंद अज्ञात लोग गुरुद्वारा के अंदर दोपहर के वक्त पहुंच गए थे। इन लोगों ने तीन गार्ड्स के हाथ-पैर बांध दिए। उन्होंने बाहर जाते हुए सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे।
पीएम मोदी से सुरक्षा की गुहार
इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया था कि हथियारबंद तालिबानी अधिकारी गुरुद्वारे में दाखिल हुए थे। इस हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय से मामले में दखल देने की अपील की गई थी है। उन्होंने मांग की है कि अफगानिस्तान में हिंदू और सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
फिलहाल मामले में अफगान के शासक तालिबान का बयान आना है देखना होगा हमले के बाद तालिबान क्या एक्शन लेता है। हमले के बाद हुवे जानमाल का आंकलन भी कुछ समय बाद ही हो सकेगा।