दंगाइयों के खिलाफ योगी सरकार सख़्त। प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर चला बाबा का बुलडोज़र...
उत्तर प्रदेश में नुपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए गए कथित बयान के विरोध में हुए प्रदर्शन के नाम पर हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और अब दंगा कराने वालों पर यूपी सरकार सख्त नजऱ आ रही है।
प्रयागराज (यूपी)। प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पंप के घर का मेन गेट बुलडोजर ने तोड़ दिया है। प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर दो बुलडोजर पहुंचे। इससे पहले उसके घर पर पीडीए द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था और 11 बजे तक सामान निकालने के लिए समय दिया गया था।
गौरतलब हो कि जावेद अहमद प्रयागराज के अटाला क्षेत्र का रहने वाला है। जो बीते दिनों हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार वहीं प्रदर्शन के नाम पर हुई हिंसा को भड़काने वाला मास्टर माइंड था, मामले की जानकारी सामने आने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) एक्शन में आया और उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर खाली करने को कहा गया था। रविवार सुबह भारी पुलिस बल को इस क्षेत्र में तैनात किया गया। जिसके बाद दोपहर में जावेद पंप के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर पहुंचे दो बुलडोजर ने सबसे पहले उसके मकान की बाउंड्री वॉल ध्वस्त कर दिया था।
पुलिसकर्मीयों ने घर से निकाला सामान...
पुलिसकर्मी जावेद पंप के घर के अंदर दाखिल हुई। घर के अंदर से पुलिसकर्मियों ने सामान बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों ने मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर भी कुर्सियां और अन्य सामान भी नीचे फेंका। जावेद पंप के घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सुबह से ही घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया था।
वहीं अधिकारियों ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि यदि दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर से लोगों को निकाला जाएगा। मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती गई है। जिससे अगर महिलाएं विरोध करें तो उनको भी नियंत्रित किया जा सके।
घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात...
आखिर में बताते चलें कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने घर को पहले खाली कराया और इसके बाद जावेद पंप के आलीशान मकान को तोड़ा गया। जावेद पंप के घर में कोई भी मौजूद नहीं था और जावेद के घर से भारी सामान पहले ही निकाल लिए गए थे।प्रयागराज हिंसा के षड्यंत्रकारी जावेद के मकान को ध्वस्त कर उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया की किसी भी कीमत पर अराजकता फैलाने वालों को सूबे में बक्शा नही जायेगा।