कर्णाटक में बीजेपी की करारी हार, तोगड़िया ने दिया यह बयान

भाजपा को सरकार बनानी है तो रोजगार देना होगा’ पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें केन्द्र सरकार – तोगड़िया

कर्णाटक में बीजेपी की करारी हार, तोगड़िया ने दिया यह बयान

 भोपाल प्रवास पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने   कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आ गए हैं । राम मंदिर बन रहा है, बजरंगबली का नाद गूंज रहा है और भाजपा जीत नहीं रही है। यह बीजेपी के लिए वेकअप कॉल है। बजरंग बली भी बचा नहीं पाए, मंदिर भी बचा नहीं पाया यह भाजपा के लिए खतरे की घंटी है

उन्होंने कहा - लोगों को महंगाई से निजात चाहिए,रोजगार चाहिए। एक करोड़ युवाओं को सरकारी रोजगार दो। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम कम करों। किसानों को फसल के एमएसपी पर उचित दाम दो। आगे उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव देते हुए कहा कि मैं 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को सुझाव दे रहा हूं। बजरंग बली का नाम लिए बिना भी वोट मिल जाएंगे। 2024 में क्या होगा देश की जनता देखेगी।कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बोले प्रवीण तोगड़िया

भाजपा को सरकार बनानी है तो रोजगार देना होगा’

पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें केन्द्र सरकार – तोगड़िया
60 रु में दिया जाए 1 लीटर पेट्रोल - प्रवीण तोगड़िया
‘महिलाओं के वोट के लिए रसोई गैस के दाम कम करें|