राजस्व विभाग ने फॉरेस्ट को रेवेन्यू की जमीन हैण्डोवर की। अतिक्रमण वाली भूमि लेने से कतरा रहा वन विभाग
राजस्व विभाग ने फॉरेस्ट को रेवेन्यू की जमीन हैण्डोवर की। अतिक्रमण वाली भूमि लेने से कतरा रहा वन विभाग
पिछले दिनों राजस्व विभाग की खाली पड़ी जमीनों को वन विभाग को हस्तांतरण होने की जानकारी शासन स्तर से गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से प्रकाशित हुई थी, इसके बाद खंडवा में राजस्व विभाग की टीम वन विभाग के साथ वह जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई करने और जमीनों पर कब्जा कर खेती कर रहे लोगों को हटा कर भूमि वन विभाग को सुपुर्द करने पहुंची पहुंची...
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में रविवार को एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व मे राजस्व अमला और वन विभाग की टीम पिपलोद व सिंगोट राजस्व निरीक्षक वृत्त की लगभग 200 हैक्टेयर भूमि वन विभाग को हस्तरांतित करने की करवाई करने मौके पर पहुंचे, जिसमे गांधवा, रामपुरी, हाँड़ीया खेड़ा सहित पिपलोद खास की लगभग 2 सौ हेक्टेयर से अधिक जमीनों पर संयुक्त टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण कारियों मे हड़कंप मच गया कुछ जगह तो विरोध भी हुआ लेकिन अधिकारियों के कड़क रुख को देखते हुए विरोध ज्यादा देर तक नही टिक पाया।
पहले से लोगों के कब्जे है जमीन पर
वन विभाग को कब्जे हटाने की सता रही चिंता
वन विभाग की माने तो उनको इस बात की चिंता है की राजस्व की अधिकांश भूमि पर लोगो का कब्जा है जिसमें वह लम्बे समय से खेती करते आ रहे जिसमे प्लांटेशन के समय कब्जेधारियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वन विभाग फिलाहल अतिक्रमण से मुक्त भूमियों पर ही अपना फोकस कर रहा है लेकिन राजस्व विभाग का कहना है की प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत राजस्व भूमि को वन विभाग को सौपने की कार्रवाई शासन स्तर से हुई है, जमीन वन विभाग को सौंप कर काबिज कराना हमारी जिम्मेदारी है उसी के चलते कार्रवाई कर वन विभाग को जमीन जल्दी देने की कवायद तेज कर दी गई है।
कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों मे मचा हड़कम्प
राजस्व व वन अमले की इस संयुक्त कार्रवाई से राजस्व भूमि पर लम्बे समय से कब्जा करके बैठे अतिक्रमण कारियों मे हड़कम्प मच गया है रविवार को टीम ने गान्धवा, रामपुरा, हाँड़ीया खेड़ा सहित पिपलोद खास मे जाकर अतिक्रमण कारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अब इस जमीन पर किसी प्रकार का कोई भी खेती नही करे अन्यथा उस पर कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि आज लगभग 2 सौ हेक्टेयर से ज्यादा भूमि वन विभाग को सौंप दी है, कुछ स्थानों पर थोड़ी बहुत अरहर की फसल लगी हुई जो अगले 10 दिनों में काट ली जाएगी और जमीन वन विभाग को हस्तांतरित करने की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग के खंडवा तहसीलदार महेश सोलंकी, नायब तहसीलदार परवीन अंसारी, नायब तहसीलदार गजानंद चौहान सहित सभी पटवारी और आरआई आदि मौजूद रहे वहीं वन विभाग से गुड़ी रेंजर नरेंद्र पटेल, डिप्टी रेंजर सहित कई वनकर्मियों की टीम मौजूद रही।
2003 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कई राष्ट्रीय लेवल के अखबारों सहित न्यूज चैनलों में जिला संवाददाता के रूप में रिपोर्टिंग के कार्य का अनुभव, खबरों के माध्यम से क्षेत्र की घटनाओं, जनसमस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। पर्यावरण, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, राजनैतिक एवं धार्मिक - आध्यात्मिक विषयों पर सतत लेखन। राजनैतिक विश्लेषण, समीक्षा, चुनाव विश्लेषण में विशेषज्ञता। लेखन के माध्यम से समाजसेवा में रुचि। लोकहित की जानकारी संग्रहित कर जानकारी के आधार पर समाचार लेखन के रूप में प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक के साथ ही प्रिंट मीडिया से जुड़े होकर क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही पत्रकारिता का उद्देश्य है।