खंडवा में कैबिनेट मंत्री डॉ. शाह करेंगे शस्त्र पूजन, पुलिस लाइन में होगा शासकीय कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल के सदस्य दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन में प्रातः काल शामिल होंगे इस दौरान मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री अलग अलग जिलों में होने वाले शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

खंडवा में कैबिनेट मंत्री डॉ. शाह करेंगे शस्त्र पूजन, पुलिस लाइन में होगा शासकीय कार्यक्रम

प्रदेश की मोहन सरकार का नवाचार करते हुए नया प्रयोग,मंत्रिमंडल के सदस्य जिला मुख्यालय पर शस्त्र पूजन में होगें शामिल

 (शस्त्र पूजन का फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉक्टर मोहन यादव व सरकार द्वारा नवाचार करते हुए मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा शस्त्र पूजन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में पहली बार मोहन सरकार द्वारा सत्र पूजन का निर्णय लिया गया, दशहरे विजयादशमी के पावन अवसर पर वर्षों से परंपरा अनुसार जिला मुख्यालय पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा शस्त्र पूजन किया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष इस कार्यक्रम से प्रदेश सरकार ने खुद को जोड़कर हर समय प्रदेश की सेवा करने वाले पुलिस विभाग के साथ खड़े रहने का उदाहरण देते हुए सकारात्मक पहल की गई है , इस कदम से पुलिस विभाग को सम्मान मिलेगा साथ ही उत्साह के साथ पुलिस विभाग कार्य कर पाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री यादव इंदौर, मंत्री श्री विजयवर्गीय धार एवं मंत्री श्री शाह खंडवा में होंगे शस्त्र पूजन में होंगे शामिल

प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल के सदस्य दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन में प्रातः काल शामिल होंगे, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार एवं डॉ. कुंवर विजय शाह मंत्री मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन,भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग जिला मुख्यालय खंडवा में 12 अक्टूबर शनिवार को सुबह 09:00 बजे पुलिस लाइन खंडवा में दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर खंडवा जिले के सभी विधायकगण व पुलिस अधीक्षक मनोज राय, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।