Kanwar Yatra Accident: यूपी के हाथरस में भीषण हादसा, कांवड़ियों को डंफर ने कुचला 6 की मौत, मृतक मध्यप्रदेश के थे

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शनिवार तड़के एक डंफर की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के छः कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। बेकाबू डंफर कांवड़ियों को कुचलते हुए निकल गया जिससे 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक डंफर ने कांवड़ यात्रा में शामिल पैदल यात्रा कर रहे 6 कांवड़ियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 2 से अधिक कांवड़ यात्रियों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शनिवार तड़के एक डंफर की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के छः कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। बेकाबू डंफर कांवड़ियों को कुचलते हुए निकल गया जिससे 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही साथ चल रहे कांवड़ियों में चीख-पुकार मचना शुरू गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें से एक की मृत्यु हो गई वही 2 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसा यूपी के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर होना बताया जा रहा है।

रात दो बजे हादसा हुआ, मध्य प्रदेश के थे मृतक

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि हाथरस के सादाबाद थाने में आज तड़के लगभग सवा दो बजे कुछ कांवड़ यात्रियों को डंफर ट्रक से कुचलने की जानकारी सामने आई है जिसमें 6 की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लोग घायल है। बताया जा रहा है की सभी मृतक कांवड़ यात्री अपनी कांवड़ में पवित्र गंगा जल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। एडीजी राजीव कृष्णा के अनुसार घटना की जांच चल रही है। घटना में संलिप्त वाहन के ड्राइवर के बारे में जानकारी मिली है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।