Breking news:- महाराष्ट्र में सरकार का शक्ति परीक्षण शिंदे फडणवीस की जोड़ी ने जीता सदन का विश्वास सैकड़ा भी पूरा नहीं कर पाए विरोधी
फ्लोर टेस्ट के दौरान हुवे मतदान में एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में 164 मत आए वहीं विपक्ष को मात्र 99 वोट से संतुष्ट होना पड़ा। शिवसेना के एक और विधायक ने बागी होकर शिंदे सरकार के समर्थन में मत किया। वहीं विपक्ष के कई विधायक मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे है।
एकनाथ की सरकार के पक्ष में 164 मत तो वही एमवीए गठबंधन मात्र 99 पर सिमटा पूरा विपक्ष
कई विधायक रहे अनुपस्थित
विधानसभा मैं विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा कराया गया विश्वास मत परीक्षण, विधायकों से हेड काउंट कर कराया मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार का शक्ति परीक्षण संपन्न हो गया और शक्ति परीक्षण के साथ ही विपक्ष के उद्धव शरद पवार समर्थकों की संख्या घटकर दो अंकों में ही सिमट कर रह गई।
फ्लोर टेस्ट के दौरान हुवे मतदान में एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में 164 मत आए वहीं विपक्ष को मात्र 99 वोट से संतुष्ट होना पड़ा। शिवसेना के एक और विधायक ने बागी होकर शिंदे सरकार के समर्थन में मत किया। वहीं विपक्ष के कई विधायक मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे है।
उद्धव पर शिवसेना भी हाथ से निकलने का खतरा
शिवसेना के विधायकों के लगातार बगावत के बाद संख्या घटती जा रही है जहां विधानसभा स्पीकर के चुनाव तक उद्धव गुट के पास 16 विधायक थे वहीं बहुमत परीक्षण में एक और विधायक संतोष बांगड़ ने भी शिंदे के समर्थन में मतदान किया वहीं कुछ अन्य विधायक भी तटस्थ रहे। वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण सहित कई विधायक मतदान के समय अनुपस्थित रहे। अब जब सरकार ने समर्थन हासिल कर बहुमत साबित कर दिया है साथ ही शिंदे गुट को स्पीकर से शिवसेना का अधिकृत गुट के रूप में पहचान भी मिल गई है। ऐसे में अब शिंदे गुट चुनाव आयोग जाकर शिवसेना के निशान पर भी दावा करने की तैयारी में है। जिसके चलते उद्धव सेना पर नया संकट गहरा गया है।
देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशान
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद अभिनंदन भाषण करते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिवसेना भाजपा सरकार के मुखिया एकनाथ शिंदे के प्रति समर्थन देने के लिए विधायकों का अभिवादन किया वहीं उन्होंने उन लोगों का अभिवादन किया जिन्होंने सदन से अनुपस्थित रहकर सरकार को अपना समर्थन दिया उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों सरकार ने जिस प्रकार विरोधियों के खिलाफ कार्य किया जनता का विकास अवरुद्ध किया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया वैसा आप नहीं चलेगा उन्होंने विपक्ष को सदन में आकर हर प्रकार की चर्चा के लिए चुनौती दी।
कांग्रेस छोड़ेगी महा विकास आघाडी
एकनाथ शिंदे के समर्थन में सरकार को मिले बहुमत के बाद ही विपक्ष में बिखराव की खबरें आना शुरू हो गई महा विकास आघाडी गठबंधन की प्रमुख सहयोगी रहे कांग्रेश पार्टी एनसीपी और रुद्र सेना से अलग होकर गठबंधन से अपना समर्थन हटाने की तैयारी कर रहा है विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं के अनुपस्थित रहने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है वह कुछ लोग जिनमें कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल है भी खुलकर बोलने लगे हैं कि वह अब महा विकास आघाडी गठबंधन के साथ नहीं है। अब देखना होगा कि शिवसेना बीजेपी की सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे एनसीपी शिव सेना उद्धव के पास विपक्ष में क्या कुछ बचता है।