नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की और अग्रसर

खंडवा नगर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्यासी अमृता अमर यादव लगभग 20 हजार वोट की बड़त के साथ बड़ी जीत की और अग्रसर है। अमृता खंडवा के अजेय विधायक रहे स्वर्गीय हुकुमचंद यादव के छोटे बेटे अमर यादव की पत्नी है।

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की और अग्रसर

खंडवा से बीजेपी की अमृता अमर यादव बड़े अंतर से जीती

बुरहानपुर से बीजेपी की माधुरी पटेल जीती 

इंदौर, भोपाल में भी बड़ी बड़त बनाए हुवे बीजेपी उम्मीदवार

शिंगरौली में हो सकती है आप की एंट्री 

जबलपुर में बीजेपी कैंडिडेट लगातार कांग्रेस से पिछड़े

 

प्रदेश ब्यूरो। मध्य प्रदेश में हुवे स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होती नजर आरही है। खंडवा नगर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्यासी अमृता अमर यादव लगभग 20 हजार वोट की बड़त के साथ बड़ी जीत की और अग्रसर है। अमृता खंडवा के अजेय विधायक रहे स्वर्गीय हुकुमचंद यादव के छोटे बेटे अमर यादव की पत्नी है। विवाह से पूर्व में वे अपने गांव की सरपंच रह चुकी है। उन्होंने कांग्रेस की खंडवा की बेटी और बहु आशा मिश्रा (विश्वकर्मा) को एक तरफा शिकस्त दी है। आशा मिश्रा को खंडवा से कांग्रेस कैंडिडेट बनाने में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का सीधा हस्तक्षेप देखा गया था जिसके चलते क्षेत्रीय कांग्रेस के दिग्गज पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव का खेमा इस पूरे चुनाव में दूर दूर नजर आया था। इसी के चलते खंडवा में यह परिणाम खुद बीजेपी के भी कई दिग्गजों की आशा से आगे निकलता हुआ दिखाई दिया है। खंडवा में बीजेपी के विधायक का खेमा भी पूरे चुनाव में कटा कटा नजर आया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे की बीजेपी की जीत तो होगी परंतु इस बार भी पिछले 2014 के चुनाव की तरह जीत का अंतर कम रहने की बाते कही जा रही थी। परंतु भाजपा के दिग्गज अजेय विधायक रहे स्वर्गीय हुकुमचंद यादव (पहलवान) के परिवार के प्रति एक बार फिर खंडवा के मतदाताओं ने अपना विश्वास प्रकट किया है। 

बताते चले की बीजेपी प्रत्यासी अमृता यादव और कांग्रेस प्रत्यासी आशा मिश्रा विश्वकर्मा दोनो के ससुर हुकुमचंद यादव और वीरेंद्र उर्फ बल्ली मिश्रा भी एक दफा विधानसभा चुनाव में आमने सामने रह चुके है जिसमे भी हुकुमचंद यादव द्वारा जीत दर्ज की गई थी।

बुरहानपुर में बीजेपी की माधुरी पटेल बनेगी महापौर 

बुरहानपुर में हुए नगर निगम महापौर के चुनाव में जातीय समीकरण को पछाड़ते हुवे बीजेपी की उम्मीदवार माधुरी पटेल ने जीत दर्ज की है। बुरहानपुर में हुवे चुनाव में भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही यहां से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार महापौर कैंडिडेट पटेल परिवार से बनाया गया था माधुरी पटेल खुद भी निगम महापौर रही है वहीं उनके पति अतुल पटेल भी बुरहानपुर नगर निगम महापौर रहे है। 

बीजेपी को यहां बहुत कम अंतर से जीत मिल सकी है वैसे इस बार की जीत का कारण यहां असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को माना जा रहा है क्योंकि यहां यह एआईएमआईएम उम्मीदवार लगभग 11 हजार वोट लेने में कामयाब रहे है।

आप की एंट्री 

सिंगरौली में इस बार आम आदमी पार्टी नया समीकरण बना सकती है यहां बहुत सवालों में आप आगे चल रही है वही आपकी रानी अग्रवाल यहां से महापौर पद के लिए बड़ी लीड लिए हुए हैं यहां आम आदमी प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनाव कैंपेन के लिए आए थे। 

जबलपुर में उलटफेर

जबलपुर महानगर में बीजेपी के कैंडिडेट संघ के जितेंद्र जामदार लगातार पिछड़ते नजर आ रहे है। यहां बीजेपी की आपसी फुट के कारण चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहा है।

इंदौर भोपाल में भी बीजेपी आगे 

मध्यप्रदेश के प्रमुख महानगरों में शामिल व्यवसायिक राजधानी इंदौर में बीजेपी के पुष्पमित्र भार्गव कांग्रेस प्रत्यासी विधायक संजय शुक्ला से लगातार बड़त बनाए हुवे है। वहीं राजधानी भोपाल में भी बीजेपी उम्मीदवार मालती राय कांग्रेस प्रत्यासी पूर्व महापौर विभा पटेल पर बड़ी लीड बनाए हुवे है। मध्यप्रदेश के अधिकतर नगर पालिकाओं के घोषित परिणामों में भी बीजेपी को बड़त मिली हुई है।