कार के बोनट पर बैठकर बंदूक से काटा केक, पांच युवक को लिया गया हिरासत में। देखें वीडियो
कार के बोनट पर रखकर अलग अलग तरह के कई केकों को एक युवक ने पिस्टल से काटकर बर्थडे बनाया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस आरोपियों की कार को जब्त कर पांच युवाओं को हिरासत में ले लिया।
वायरल वीडियो : कार के बोनट पर रख बंदूक से काटे केक जश्न मनाते हुवे फायरिंग की देखे वीडियो
फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी मनाते युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बोनट पर बैठे युवक पिस्टल से केक काटते हैं। इसके बाद एक युवक खड़ा होकर दनादन फायर कर देता है। कार के आसपास कुछ अन्य लड़के भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। इनमें से कुछ नाबालिग भी लग रहे हैं। जिस कार पर युवक बैठे हैं।
मामला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड का बताया जा रहा है जिसका गाड़ी नंबर UP80 ED 7000 नंबर प्लेट लगी है। यह गाड़ी इंद्रपाल सिंह के नाम से दर्ज है उनके पीछे मार्ग पर वाहन गुजरते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन युवक बेखौफ होकर पिस्टल के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने में मस्त हैं। जो केक काटा जा रहा है उसके ऊपर सूरज पंडित लिखा हुआ है। सूरज पंडित थाना शिकोहाबाद गांव मड़ाई का रहने वाला है। कार के बोनट पर पांच केक रखे हैं और पांचों ही युवक बोनट पर बैठे हुए हैं। एक युवक के हाथ में पिस्टल है। वह पिस्टल से पहले केक काटता है। इसके बाद खड़ा होकर फायरिंग करता है। कार के आसपास कुछ लड़के भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। इनमें से किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि उनके पास एक वीडियो आया है, जिसमें कुछ युवक कार के बोनट पर बैठ कर पिस्टल से केक काटते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है जांच करके कार्रवाई करने का काम करेंगे।
कार के बोनट पर रखकर अलग अलग तरह के कई केकों को एक युवक ने पिस्टल से काटकर बर्थडे बनाया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस आरोपियों की कार को जब्त कर पांच युवाओं को हिरासत में ले लिया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।