खंडवा के विकास की मजबूत आवाज़ बनीं विधायक कंचन तनवे — जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं जनप्रतिनिधि
खंडवा विधायक कंचन तनवे ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से भेंट कर खंडवा-मूंंदी मार्ग की निविदा शीघ्र कराने और हापला-दीपला मार्ग पर पुल निर्माण की मांग की। विकास के लिए लगातार सक्रिय प्रयास। पढ़े पूरी खबर..

भोपाल/खंडवा। KhabarBharatnews.live
एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान उसके कार्यों से होती है — और खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे इस कसौटी पर पूरी तरह खरी उतर रही हैं। क्षेत्रीय विकास की प्रतिबद्धता और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार सक्रिय रहने वाली विधायक कंचन तनवे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे केवल नाम की नहीं, बल्कि काम की नेता हैं।
हाल ही में भोपाल प्रवास के दौरान विधायक तनवे ने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की दो अहम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात में उन्होंने खंडवा-मूंंदी मार्ग की निविदा शीघ्र पूरी कर कार्य प्रारंभ कराने की पुरजोर मांग की, साथ ही ग्राम हापला-दीपला को जोड़ने वाले मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण हेतु भी पत्र सौंपा।
खंडवा-मूंंदी मार्ग: जनता की पुरानी मांग
खंडवा-मूंंदी मार्ग एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिसकी जर्जर हालत से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वर्षों से जनता इस मार्ग के नवीनीकरण की मांग कर रही थी। विधायक कंचन तनवे ने इस मुद्दे को न केवल विधानसभा में उठाया बल्कि मंत्री स्तर तक जाकर इसका समाधान निकालने की पहल की। प्रवक्ता सुनील जैन के अनुसार, अनुपूरक बजट में इस मार्ग की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, लेकिन निविदा प्रक्रिया में विलंब के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। अब मंत्री राकेश सिंह से आग्रह कर जल्द से जल्द निविदा प्रक्रिया पूर्ण करवाने की मांग की गई है।
हापला-दीपला मार्ग पर पुल निर्माण की पहल
खंडवा विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम हापला और दीपला को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल निर्माण न होने के कारण बारिश के दिनों में आवाजाही बाधित हो जाती है। इसे देखते हुए विधायक तनवे ने इस मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की भी आवश्यकता को मंत्रीजी के समक्ष प्रमुखता से रखा। यह पुल न केवल आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि आपातकालीन सेवाओं की पहुंच भी सुनिश्चित करेगा।
विकास के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि
यह कोई पहला अवसर नहीं है जब विधायक तनवे ने खंडवा की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष पुरज़ोर तरीके से रखा हो। वे निरंतर क्षेत्रीय विकास की योजनाओं, अधूरी परियोजनाओं और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देती आई हैं। चाहे सड़क निर्माण हो, शिक्षा संस्थानों का विकास हो या स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार — हर मुद्दे पर वे हमेशा अग्रणी भूमिका में नजर आई हैं।
जनता का भरोसा, क्षेत्र का विकास
खंडवा की जनता को अब यह विश्वास है कि उनकी विधायक वास्तव में उनके दुःख-दर्द को समझती हैं और उसका समाधान करने में सक्षम हैं। एक संवेदनशील, जागरूक और कर्मठ विधायक के रूप में कंचन तनवे आज खंडवा विधानसभा की पहचान बन चुकी हैं। उनका यह प्रयास न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि जनभावनाओं के स्तर पर भी बेहद सराहनीय है।
---
आपका क्या कहना है? विधायक तनवे के प्रयासों को आप कैसे देखते हैं? अपनी राय हमें कमेंट या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें। व्हाट्सएप नंबर 07648883000
खबर भारत — आपकी बात, आपकी आवाज।