गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने रखी कई परियोजनाओं की आधारशिला, कांग्रेस को लेकर कही ये बात। जानिये...

लंबे अरसे तक देश पर शासन करने वालों ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास में कभी रुचि नहीं ली, पीएम ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना।

PM MODI IN GUJRAT: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर है और उन्होंने ने शुक्रवार को नवसारी में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले। हमारी सरकार भारत को आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही हैं। हमारा सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य ईमानदारी की पहचान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में लगभग 3,050 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुजरात का "गौरव" पिछले दो दशकों से बढ़ रहा है और राज्य का तेजी से विकास हुआ है।

वहीं इसी दौरान पीएम मोदी ने नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' में हिस्सा लिया। इस दरमियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मंच से विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले आठ सालों में गरीबों के उत्थान को अहमियत दी है। उन्होंने कहा कि, 'पिछले आठ वर्षों में, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र का पालन करते हुए, हमारी सरकार ने गरीबों के कल्याण, गरीबों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर अत्यधिक जोर दिया है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा- 'आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मिला। ये सारे प्रोजेक्ट सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।' पीएमओ के अनुसार, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और जीवन में आसानी को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का गौरव बीते दो दशकों में हुआ तेज विकास है। सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।

कांग्रेस पर साधा निशाना...

कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया। जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि काम करने में मेहनत ज्यादा लगती है और उन्हे मेहनत करना पसंद नहीं।

हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया...

आखिर में बताते चलें कि विशेष गौरव दिवस अभियान के बाद पीएम मोदी ने नवसारी में ही एएम नाईक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ सालों में हमने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए एक समग्र दृष्टिकोण पर जोर दिया है। हमने उपचार सुविधाओं को आधुनिक बनाने की कोशिश की है और बेहतर पोषण, स्वच्छ जीवन शैली और निवारक स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर भी ध्यान केंद्रित किया है।