बाबा बैद्यनाथ के दर पर PM मोदी, आज देवघर को देंगे 16 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में दी हजारों करोड़ की सौगातें, एयरपोर्ट, एम्स सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर में बाबा बैजनाथ के दर पर पहुंच रहे हैं इस दौरान प्रधानमंत्री देवघर के लिए 16000 करोड़ से ज्यादा की सौगातें भी देने जाने वाले हैं देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार हो चुका है वह एम्स भी बन चुका है इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं का भी यहां पर लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा इस दौरान प्रधानमंत्री बाबा बैजनाथ धाम में दर्शन एवं पूजन भी करेंगे।

आजादी के बाद से पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी जो बाबा बैजनाथ धाम न केवल पहुंच रहे हैं बल्कि वहां पर दर्शन एवं पूजन भी करेंगे इससे पहले देश का कोई भी प्रधानमंत्री यहां तक नहीं पहुंचा है इस लिहाज से भी प्रधानमंत्री का झारखंड का आज का दौरा विशेष महत्व रखता है पूरे देवधर में प्रधानमंत्री के आगमन की जमकर तैयारियां की गई है यहां के रहवासी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित है पीएम के आने के एक दिन पहले रात्रि को पूरे देश भर में लाखों दीपक जलाए गए वही जगह जगह युवा महिलाएं बच्चे सभी प्रधानमंत्री के स्वागत में स्वागत गीत गा रहे हैं तो कहीं पर खुशियों में नाच गा रहे हैं।