Mp Mayor Election 2022: बीजेपी ने जारी की महापौर उम्मीदवार की सूची, भोपाल से मालती राय, जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार, खंडवा से अमृता यादव को उतारा मैदान में
खंडवा से अमृता यादव को पार्टी ने भरोसा जाता कर मैदान में उतारा है। इसके साथ ही मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, उज्जैन से मुकेश टटवाल, बुरहानपुर से माधुरी पटेल और देवास से गीता अग्रवाल को भाजपा ने अपना महापौर उम्मीदवार घोषित किया है।

Mp Mayor Election 2022:
इंदौर, रतलाम, ग्वालियर पर नही बनी आम राय होल्ड पर डाले यहां के नाम
भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर 13 उम्मीदवार घोषित कर दिए है।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर खासी रस्साकसी देखने को मिली थी। जिला मुख्यालय पर पार्टी कही भी उम्मीदवारों के सिंगल नाम तय नहीं कर पाई थी, और प्रदेश स्तर पर भी जमकर माथापच्ची करनी पड़ी थी। कई दौर की बैठकों के बाद मंगलवार भाजपा ने 16 नगरीय निकाय में से 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। शेष तीन स्थानों के नामो का पैनल केंद्रीय समिति को भेजा गया। मालूम हो कि वहां से घोषणा कराई जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
कौन कहां से मैदान में...
भाजपा ने राजधानी भोपाल से मालती राय को उम्मीदवार बनाया है। जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार को टिकट दिया गया है। कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे को प्रत्यासी बनाया गया है इसी प्रकार खंडवा से अमृता यादव को पार्टी ने भरोसा जाता कर मैदान में उतारा है। इसके साथ ही मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, उज्जैन से मुकेश टटवाल, बुरहानपुर से माधुरी पटेल और देवास से गीता अग्रवाल को भाजपा ने अपना महापौर उम्मीदवार घोषित किया है।
भोपाल से मालती राय
राजधानी के महापौर उम्मीदवार मालती राय को शिवराज कैबिनेट के मंत्री विश्वास सारंग का खास माना जाता है। उन्हे भोपाल नगर निगम में पार्षद रहते हुवे काफी अनुभवी उम्मीदवार माना जाता है। भोपाल के अधिकतर बीजेपी विधायक उन्ही के पक्ष में नजर आ राहे थे। इनका मुकाबला कांग्रेस की पूर्व महापौर विभा पटेल से होगा।
खंडवा से अमृता अमर यादव ...
खंडवा भाजपा की राजनीति के आधार स्तंभ रहे पूर्व विधायक हुकुमचंद यादव (पहलवान) के सबसे छोटे पुत्र पूर्व सभापति रहे अमर यादव की पत्नी अमृता यादव को उम्मीदवार बनाया है। अमृता काफी समय से अपने पति के साथ भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय थी। खंडवा से उनके साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी रही ममता बोरसे, गुर्जर समाज की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति गुर्जर के अलावा विधायक देवेंद्र वर्मा के करीबी क्रेसर व्यवसाई कैलाश राठौर की पत्नी सीमा राठौर भी प्रमुख दावेदार मानी जा रही थी।
अमृता यादव शादी से पहले अशोक नगर जिले की एक पंचायत बिलाखेड़ी की सरपंच भी रही है। उनके परिवार का खंडवा की राजनीति में गहरा वजूद है। कांग्रेस द्वारा पूर्व पार्षद अमित मिश्रा की पत्नी आशा विश्वकर्मा मिश्रा को उम्मीदवार बना कर खंडवा के बड़े ब्राह्मण वर्ग को साधने का प्रयास किया था। परंतु भाजपा ने यादव फैमिली से अमृता यादव को प्रत्यासी बना कर नया मजबूत दाव चल दिया है।