Video: बिहार के पटना में अवैध मकानों के अतिक्रमण को हटाने गई प्रशासन की टीम पर पथराव आला अधिकारियों सहित कई घायल
पटना के राजीव नगर और नेपाल नगर इलाकों में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध मकानों को हटाने प्रशासन की टीम भारी लाव लश्कर के साथ पहुंची थी कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करियों ने हमला कर दिया जिसमे सिटी एसपी समेत कई कर्मचारी घायल हो गए है। देखे. Video...
Video
बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 70 से ज्यादा मकानों को तोड़ने के लिए रविवार को प्रशासन की टीम बड़े भारी लाव लश्कर के साथ पहुंची थी कई बुलडोजर और सैकड़ों पुलिसबल के साथ प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।
बिहार की राजधानी पटना में सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन हो रहा है। नेपाली नगर और राजीव नगर में जेसीबी के जरिए कई घर तोड़े जा रहे हैं। पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई है। पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है। पटना सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हुए हैं।
देखे घटना का वीडियो