मजदूरी पर निकले चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
ग्राम भोगांवा से मजदूरी पर निकले चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत बाईक से बेड़िया मजदूरी के लिये जा रहे थे चारों
ग्राम भोगांवा से मजदूरी पर निकले चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
बाईक से बेड़िया मजदूरी के लिये जा रहे थे चारों
ओंकारेश्वर! मांधाता थाना क्षैत्र के ग्राम भोगावा निवासी चार युवकों की निजी यात्री बस की चपेट में आने से मौत हो गई,बस के ओवरटेक करने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा,ओंकारेश्वर के ग्राम पुनर्वास भोगावा के चार युवक मजदुरी के लिये डेली अपडाऊन करते थे।शुक्रवार भी रोज की तरह मजदूरी करने मोटरसाईकल पर सवार होकर निकले थे चारों। सनावद के एकता नगर के पास एक निजी यात्री बस की चपेट में आने से चारों युवको की दर्दनाक मौत हो गई। एक बार फिर रफ्तार के कहर के चलते बडा़ दर्दनाकसड़क हादसा हुआ है। हादसे में मौके पर दो युवको की मौत हो गई और दो युवको की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई है। घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम छा गया।लोगों में शोक की लहर छा गई।
यह थे मृतक
(1) 23 वर्षीय लोकेन्द्र पिता टन्टू
(2)20 वर्षीय विकाश पिता सेवकराम
(3) 50 वर्षीय पप्पू पिता रामा
(4) 23 वर्षीय दिनेश पिता ग्यारसीलाल
सभी निवासी भोंगावा के है। सनावद अस्पताल में शव का पीएम कर परिजन सौप दिये गये।