प्रभु भक्ति के साथ जैन समाज ने की नव वर्ष की मंगल अगवानी

जैन मंदिर में नव वर्ष का मंगल आगमन प्रभु भक्ति के साथ मनाया गया

प्रभु भक्ति के साथ जैन  समाज ने की नव वर्ष की मंगल अगवानी

प्रभु भक्ति के साथ जैन  समाज ने की नव वर्ष की मंगल अगवानी

खंडवा। नव वर्ष का मंगल आगमन प्रभु भक्ति के संग पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर  जैन मंदिर घासपुरा  स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में नव वर्ष का मंगल आगमन प्रभु भक्ति के साथ मनाया गया समाज के सचिव सुनील  जैन ने बताया कि  31 दिसंबर को रात्रि 9:00 से 12:00 तक णमोकार मंत्र एवं भक्तांबर पाठ का आयोजन हुआ 12 बजते ही आरती का आयोजन हुआ रात्रि 12:00  बजे सामूहिक रूप से सभी श्रद्धालुओं ने प्रभु से प्रार्थना की की देशभर  के जैन समाज के तीर्थराज  श्री सम्मेद शिखरजी पर जो संकट आया है वह संकट 2023 के नवीन वर्ष में जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी प्रार्थना है।