सांसद पाटिल ने साउथ सेंट्रल रेलवे जीएम को लिखा पत्र , लोहारी नाके पर एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने की मांग

खंडवा अकोला गेज परिवर्तन कार्य के अंतर्गत निर्माण विभाग द्वारा लोहारी नाकेए गुरुद्वारा के पास रेलवे ने एक अंडरपास का निर्माण किया है। यह अंडरपास 60 वर्ष पूर्व में मीटर गेज के निर्माण के दौरान जिस लंबाई चौड़ाई में था लगभग उसी साइज में पुनरू बना दिया गया है।

सांसद पाटिल ने साउथ सेंट्रल रेलवे जीएम को लिखा पत्र  , लोहारी नाके पर एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने की मांग

सांसद पाटिल ने साउथ सेंट्रल रेलवे जीएम को लिखा पत्र

लोहारी नाके पर एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने की मांग

खंडवा। लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद के जीएम (महाप्रबंधक) को पत्र भेजकर, लोहारी नाके के पास बनाए जा रहे अंडर पास के बाजू में एक और अतिरिक्त अंडरपास बनाने की मांग पत्र में की है। सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद पाटिल ने जीएम को पत्र लिखकर बताया कि खंडवा अकोला गेज परिवर्तन कार्य के अंतर्गत निर्माण विभाग द्वारा लोहारी नाकेए गुरुद्वारा के पास रेलवे ने एक अंडरपास का निर्माण किया है। यह अंडरपास 60 वर्ष पूर्व में मीटर गेज के निर्माण के दौरान जिस लंबाई चौड़ाई में था लगभग उसी साइज में पुनरू बना दिया गया है।

जबकि 60 वर्ष पूर्व जब यह अंडरपास बनाया गया था तब शहर की आबादी बहुत कम थी तथा इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही भी बहुत कम थी लेकिन वर्तमान में लोहारी नाके अंडरपास से शहर वासियों की एक छोर से दूसरे छोर आने जाने के लिए महत्वपूर्ण भीड़भाड़ वाला सडक़ मार्ग बन चुका है। यह शहर के मध्य स्थित भी हैं और अब शहर की आबादी भी पूर्व की तुलना में 10 गुना बढ़ चुकी हैं। इसको देखते हुए वर्तमान का अंडरपास की लंबाई चौड़ाई वर्तमान व भविष्य को देखते हुए अत्यंत कम है। इससे शहर का यातायात भी प्रभावित हो रहा है तथा क्षेत्रवासियों और शहरवासियों ने इतने छोटे अंडरपास बनाने पर अपना विरोध भी दर्ज कराया है। इसको देखते हुए महाप्रबंधक निर्माण विभाग को आदेशित कर लोहारी नाके के अंडरपास के बाजू में एक और अतिरिक्त नया अंडरपास बनाकर सडक़ मार्ग का निर्माण करें। जिससे शहरवासियो को हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगी।