सांसद के प्रयासों से छह गांवों को जोडऩे वाली सड़क मार्ग की मिली स्वीकृति

खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील है और दिल्ली से लेकर भोपाल तक मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्यों की स्वीकृति दिलवा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पत्र लिखकर कहा था कि अपने क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण जनहित की सड़क का एस्टीमेट व प्राक्कलन भेजें।

सांसद के प्रयासों से छह गांवों को जोडऩे वाली सड़क मार्ग की मिली स्वीकृति

सांसद के प्रयासों से छह गांवों को जोडऩे वाली सड़क मार्ग की मिली स्वीकृति
केन्द्रीय मंत्री ने सड़क मार्ग के लिए 40 करोड़ रूपए स्वीकृति प्रदान की


खंडवा। नए वर्ष के प्रारंभ में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण वासियों को सड़क मार्ग की एक बड़ी सौगात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से प्रदान की है। सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील है और दिल्ली से लेकर भोपाल तक मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्यों की स्वीकृति दिलवा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पत्र लिखकर कहा था कि अपने क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण जनहित की सड़क का एस्टीमेट व प्राक्कलन भेजें। सांसद श्री पाटील ने क्षेत्र की 4 सड़कों की मांग केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से की थी। हर्ष का विषय है कि इस नए वर्ष में खंडवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलपुरा, सावखेडा, जावर, सतवाडा, बडग़ांव माली, नहालदा मार्ग के लिए 24 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए योजना अंतर्गत 40 करोड़ 40 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। सड़क परिवहन विभाग द्वारा टेंडर होकर गांव को नई सड़कों की सौगात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अथक प्रयासों से प्राप्त होगी। क्षेत्रवासियों ने जहां सांसद श्री पाटिल का आभार माना। वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का आभार माना।