“Mummy papa sorry" लिख कर खंडवा के युवक ने नर्मदापुरम में किया सुसाईड
“Mummy papa sorry" लिख कर खंडवा के युवक ने नर्मदापुरम में किया सुसाईड
नर्मदापुरम में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली खंडवा के युवक शक्तिराज की लाश, रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी से फिजियोथेरेपी का था छात्र, आरएनटी कॉलेज के तीन लोगों पर प्रताड़ना के सुसाईड नोट में लगाए आरोप..
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में रेलवे ट्रैक पर खंडवा के एक युवक की लाश दो हिस्सों में मिली। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का नजर आ रहा है। बैग में मिले आधार कार्ड, मोबाइल से युवक की शिनाख्त शक्तिराज सिंह तोमर निवासी शिवपुरम कालोनी खंडवा के रूप में हुई। युवक के बैग में सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (आरएनटी) कॉलेज के तीन कर्मचारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पुलिस से मिली सूचना के बाद शनिवार को सुबह परिजनों की उपस्थिति में नर्मदापुरम में पोस्टमॉर्टम हुआ। दोपहर में परिजन शव खंडवा ले आए। नर्मदापुरम की देहात थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
26 वर्षीय युवक शक्तिराज सिंह तोमर खंडवा के शिवपुरम कालोनी रामनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह भोपाल से रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के आरएनटी कॉलेज से आयुर्वेद या फिजियोथेरेपी का कोई कोर्स कर रहा था।
आत्महत्या से पहले दोस्त से बात की थी
पुलिस एवं परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शक्तिसिंह तोमर 26 वर्ष खंडवा शहर के रामनगर स्थित शिवपुरम कालोनी में परिवार के साथ रहता था। पिता मोहन सिंह तोमर पेशे से डॉक्टर हैं। शक्तिराज पुणे में वैलनेस सेंटर में जॉब करता था। वह कुछ समय से भोपाल की आरएनटी कॉलेज में फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा था। पिता मोहन सिंह तोमर ने बताया 24 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे के लगभग वो किसी ट्रेन से भोपाल से खंडवा आने के लिए निकला था। उसके एक दोस्त से मोबाइल कॉल पर उसकी रात में सवा ग्यारह बजे के लगभग बात हो रही थी। परंतु उसके दोस्त ने थोड़ी देर बाद बात करने का कहकर कॉल कट कर दी थी जब साढ़े ग्यारह बजे उसके दोस्त ने काल किया तो मोबाइल नहीं लगा।
मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में नर्मदापुरम के देहात थाना से हमें कॉल आया कि एक युवक का शव मिला है जिसके समान में शक्तिराज नाम का आधार कार्ड मिला। हम लोग शुक्रवार रात तक नर्मदापुरम पहुंचे जहां देखा तो शव बेटे का था। शनिवार को परिजन शक्तिराज का शव लेकर खंडवा पहुंचे जहां ग्रह ग्राम कोटाघाट(भामगढ़) में अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है।
अंग्रेजी भाषा में लिखा सुसाइड नोट मिला,
प्रताड़ित करने के लगाए आरोप
नर्मदा पुरम के देहात थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया युवक के पास मिले बैग में एक डायरी मिली। जिसमें सुसाइड नोट टाइप लिखा हुआ है। दो पेज के सुसाइड नोट को अंग्रेजी में लिखा गया है। जिसकी शुरुआत
“Mummy papa sorry, और फिर सारी उसकी पीड़ा को लिखते हुए रविन्द्र नाथ टैगोर कॉलेज के तीन कर्मचारियों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या का कदम उठाने का लिखा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हम जांच कर रहे है। मृतक की हैंडराइटिंग का मिलान कर रहे है। परिजनों के बयान भी होंगे। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।
2003 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कई राष्ट्रीय लेवल के अखबारों सहित न्यूज चैनलों में जिला संवाददाता के रूप में रिपोर्टिंग के कार्य का अनुभव, खबरों के माध्यम से क्षेत्र की घटनाओं, जनसमस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। पर्यावरण, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, राजनैतिक एवं धार्मिक - आध्यात्मिक विषयों पर सतत लेखन। राजनैतिक विश्लेषण, समीक्षा, चुनाव विश्लेषण में विशेषज्ञता। लेखन के माध्यम से समाजसेवा में रुचि। लोकहित की जानकारी संग्रहित कर जानकारी के आधार पर समाचार लेखन के रूप में प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक के साथ ही प्रिंट मीडिया से जुड़े होकर क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही पत्रकारिता का उद्देश्य है।