खंडवा में पंचायत सचिव महासंघ के जिला चुनाव सम्पन्न, नरेंद्र प्रजापत जिला अध्यक्ष मनोनीत

"खंडवा में पंचायत सचिव महासंघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। नरेंद्र प्रजापत को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल और सचिव रजाक खान की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए।"

खंडवा में पंचायत सचिव महासंघ के जिला चुनाव सम्पन्न, नरेंद्र प्रजापत जिला अध्यक्ष मनोनीत
खंडवा में पंचायत सचिव महासंघ के जिला चुनाव सम्पन्न, नरेंद्र प्रजापत जिला अध्यक्ष मनोनीत

खंडवा में पंचायत सचिव महासंघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल एवं प्रदेश सचिव रजाक खान के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के पंचायत सचिवों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी:

जिला अध्यक्ष – नरेंद्र प्रजापत (जनपद खंडवा)

उपाध्यक्ष – बलिराम बिरला (जनपद पुनासा)

उपाध्यक्ष – रामदयाल साकले (जनपद पंचायत बलड़ी)

उपाध्यक्ष – उत्तम गंगराड़े (जनपद पंचायत पंधाना)

महामंत्री – भारत राम मुकाती (जनपद पंचायत हरसूद)

सचिव – कृष्ण कुमार पटेल (जनपद पंचायत छैगांव माखन)

कोषाध्यक्ष – अल्केश नामदेव (जनपद पंचायत खालवा)

इसके साथ ही, प्रत्येक जनपद पंचायत से दो सक्रिय सदस्यों को संगठन में मनोनीत किया गया है।

कोर कमेटी का गठन:

संगठन की मजबूती और संचालन के लिए 10 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

दशरथ सिंह चौहान

दशरथ पटेल

हरीश खाडे

बसंत कोचले

राजेंद्र सिंह पवार

बलिराम बिरला

नरेंद्र सोलंकी

नितेश पालीवाल

महेश पटेल

सुखदेव गायकवाड़

मीडिया प्रभारी नियुक्त:

सूचना और जनसंपर्क के लिए अशोक मराठे को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो महासंघ की गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

नेतृत्व की भूमिका:

प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की एकता और अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया। प्रदेश सचिव रजाक खान ने पंचायत सचिवों को प्रेरित किया कि वे न केवल प्रशासनिक दायित्वों को निभाएं, बल्कि संगठित रहकर अपने हितों की रक्षा करें।