तेज रफ़्तार बस खाई मे गिरी 4 कि मौत, 21 घायल, जेसीबी कि मदद से घायलों क़ो निकाला
(लोकेश यादव, खरगोन) खण्डवा बड़ौदा नेशनल हाइवे पर खरगोन जिले के सेगांव के पास भीषण सड़क हादसे हुआ, खरगोन से अलीराजपुर जा रही निजी बस सेगांव के पास खाई में गिर गई जिसमें एक बच्चे सहित 4 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया..
