UP: बरेली में नगर निगम द्वारा मांस की दुकानें बंद कराने पर बवाल, मीट कारोबारियों ने BJP नेता पर तलवार से किया हमला
VIDEO
उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम की टीम गुरुवार को मांस की दुकानें बंद कराने पहुंची तो मांस व्यवसाय करने वाले लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने भाजपा नेता पर तलवार से हमला कर दिया। घटना को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने आक्रोश जताते हुए रोड जाम कर दिया।सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली में नगर निगम की टीम सावन शुरू होने पर मीट की दुकानों को बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान प्रेम नगर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सामने मीट कारोबारियों और कुछ अन्य लोगों ने दुकानें बंद कराए जाने का विरोध किया। इसी बीच भाजपा नेता अंकित भाटिया पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। हमलावरों का आरोप था की निगम अंकित भाटिया के इशारे पर मांस की दुकानें बंद करवा रहा था।
बीजेपी नेता पर हुए हमले की इस घटना के बाद हिंदू सगठनों में आक्रोश है। हिंदू संगठनों ने घटना के बाद रोड पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी, एडीएम सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना ठीक नहीं है। आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बीजेपी नेता है अंकित भाटिया
जानकारी के अनुसार अंकित भाटिया भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री यतिन भाटिया का रिश्तेदार है।साथ ही अंकित भाटिया स्वयं भी किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष है। दरअसल बरेली के प्रेमनगर के गुरु नानक चिल्ड्रेन हास्पिटल के पास बुधवार को नगर निगम की टीम ने अलकरीम बिरयानी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटा दिया। बिरयानी संचालक का आरोप है कि टीम ने अंकित भाटिया के इशारे पर यह कार्रवाई की है। इसी के बाद विवाद बढ़ गया। कार्रवाई कर टीम निकली ही थी कि कुछ लोगों ने अंकित पर हमला कर दिया। थोड़ी ही दूर पर वह मेडिकल स्टोर चलाते हैं। दो संप्रदायों का मामला होने के चलते पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे डीएम ने ली जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही जहां एसएसपी ने मामले में मोर्चा संभाल रखा था वहीं जानकारी मिलते ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अफसरों से पूरी जानकारी ली। मामले में परिस्थिति के अनुसार ही अफसरों को निर्देश जारी किए है। बता दे की इसी क्षेत्र में बकरीद के दिन भी माहोल बिगड़ने का प्रयास हुआ था जब गुरुद्वारा में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काली थैली में मांस फेक दिया था। हालाकि सीसीटीवी फुटेज में फेकने वाले का चेहरा नहीं आ पाया था सिर्फ कुछ सामान रखी काली थैली फेकते हुवे दिखाई दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था।
सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
यूपी में सावन के दौरान मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही घोषणा कर दी थी की जिन रास्तों से कावड़िए निकलेंगे उन रास्तों पर कोई भी मांस की दुकान संचालित नही की जायेगी। साथ ही उन्होंने रोड पर खुले में मांस रख कर विक्रय करने पर भी सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई
इस मामले में भाजपा नेता यतिन भाटिया की ओर से थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के बानखाना निवासी मो. इनाम, मो. नवाज अली, मो. रहीस, हसनान, मुजीब सहित अन्य दो दर्जन बदमाशों ने उन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें उनके भाई अंकित भाटिया चाकू लगने से गंभीर घायल हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विरोध कर रहे लोग शांत हो गए। हालांकि रात 9 बजे तक बड़ी तादात में भीड़ सड़क पर ही जमा रही।