Presidential election : राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा होगी आज, निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे

Presidential election

Presidential election : राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा होगी आज, निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे

देश 14 वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई में हो रहा है समाप्त इससे पहले निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारिया पूरी कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार दोपहर 3 बजे आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर सकता है।

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 

चुनाव आयोग आज राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा। आयोग तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के तारीख की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विज्ञान भवन में होगी। देश में नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है। पिछला राष्ट्रपति चुनाव 2017 में 17 जुलाई को हुआ था। बता दें कि लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य मिल कर राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल बनाते हैं। 776 सांसद (मनोनीत को छोड़ कर ) और विधान सभा के 4120 विधायकों से निर्वाचन मंडल बनता है। 

एनडीए बहुमत के आंकड़े से मामूली दूरी पर है 

निर्वाचक मंडल का कुल मूल्य 10,98,803 है। एनडीए बहुमत के आंकड़े से मामूली दूरी पर है। अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनवाने के लिए एनडीए को बीजेडी और वायएसआरसी के समर्थन की आवश्यकता होगी। पिछले राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 65.35% मत मिले थे। एनडीए की कोशिश इस बार भी यह आंकड़ा छूने की होगी। 

पीएम मोदी मिल चुके हैं पटनायक एवं रेड्डी से

पीएम मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेडडी से मिल चुके हैं। समझा जाता है कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के लिए पीएम ने समर्थन मांगा है। हालांकि, ये दोनों नेता चाहते हैं कि पहले एनडीए उम्मीदवार का नाम सामने आए फिर समर्थन देने पर वह फैसला करेंगे! देखना होगा भाजपा नित एन डी ए  राष्ट्रपति पद के लिए किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है, उम्मीद की जा रही है की पिछले बार की तरह ही इस बार भी मोदी किसी नए चेहरे को सामने लाकर सबको आश्चर्य चकित कर सकते हैं!