खंडवा में नागरिक सुरक्षा वालेंटियर्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
180 स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार, अग्निशमन, साइबर सुरक्षा और बचाव कार्य की दी गई ट्रेनिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन खंडवा द्वारा नागरिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत व्यापक स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियाँ की जा रही हैं। इस सिलसिले में सोमवार, 12 मई को पुलिस लाइन खंडवा में 180 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
यह प्रशिक्षण आपातकालीन परिस्थितियों में आम नागरिकों को सुरक्षा और राहत कार्यों में सक्षम बनाना है, जिससे प्राकृतिक आपदा, युद्ध या किसी अन्य संकट के समय त्वरित और प्रभावी सहयोग प्रदान किया जा सके।
प्रशिक्षण के प्रमुख विषय और प्रशिक्षक:
प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण – डॉ. नितिन कपूर और डॉ. आलोक भूषण (स्वास्थ्य विभाग)
अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य – श्री कार्तिक जैन (नगर निगम खंडवा)
साल्वेज और स्ट्रेचर पार्टी संचालन – श्री अनिल पाटिल एवं रविन्द्र महिवाल (प्लाटून कमांडर, होमगार्ड)
सायबर अटैक से सुरक्षा – प्रधान आरक्षक जितेन्द्र राठौर (सायबर सेल, खंडवा)
कार्डन और क्राउड कंट्रोल – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर
संसाधनों का समन्वय
प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी एवं रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय कर की गई।
प्रशिक्षण की अवधि और नामांकन प्रक्रिया
यह प्रशिक्षण आगामी एक सप्ताह तक पुलिस लाइन खंडवा में प्रतिदिन सुबह आयोजित किया जाएगा। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक व्यक्ति नागरिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत नामांकन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं है।
प्रशासन की निगरानी और संदेश
प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा की जा रही है। उन्होंने वालेंटियर्स को सेवा और सुरक्षा के दायित्वों के प्रति जागरूक किया तथा देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।