खंडवा की विभिन्न मांगों को लेकर जनमंच ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को सौंपा मांग पत्र
जनमंच ने बुधवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मुलाकात कर सर्विस रोड, रेलवे स्टॉपेज, और शहर विकास की मांगें रखीं प्रमुख मांगें
खंडवा: जनमंच सदस्यों ने बुधवार को खंडवा की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा। जनमंच ने सर्विस रोड, रेलवे स्टॉपेज, और शहर विकास से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा की।
सर्विस रोड और पुलिया निर्माण की समस्या
तीन पुलिया निर्माण के अंतर्गत सिविल लाइन से बाजार, गणेश तलाई और इंदिरा चौक जाने वाला रास्ता सेतु निगम द्वारा बंद कर दिया गया है। यहां पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। जनमंच ने तीन पुलिया ओवर ब्रिज के पास सर्विस रोड बनाने की मांग सांसद के समक्ष रखी।
रेलवे स्टॉपेज और नियमित संचालन की मांग
जनमंच ने खंडवा जंक्शन पर कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस (22171/172) और जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस (02131/02132) के स्टॉपेज की मांग की। साथ ही इन गाड़ियों को नियमित रूप से चलाने का अनुरोध किया। प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास दीवार निर्माण के कारण बाधित रास्ते को चालू करने की भी मांग की गई।
शहर विकास से जुड़ी मांगें
जनमंच ने खंडवा के विकास के लिए निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं:
1. खंडवा में नए एयरपोर्ट से वायुसेवा शुरू की जाए।
2. पत्रकारों के लिए प्रेस कॉम्प्लेक्स या पत्रकार भवन का निर्माण हो।
3. खंडवा शहर में सिटी बस सेवा शुरू की जाए।
4. दादाजी मंदिर के पास मेला ग्राउंड विकसित किया जाए।
5. साप्ताहिक हाट के लिए नए स्थान का चयन कर उचित व्यवस्था की जाए।
यह सदस्य रहे उपस्थित
जनमंच की ओर से चंद्र कुमार सांड, सुनील जैन, अनुराग बंसल, कमल नागपाल, ललित चौरे, जयरामदास खेमानी, भीमानदास जीवनानी और सुंदरलाल महाजन ने सांसद से मुलाकात की और विस्तार से चर्चा की।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जनमंच सदस्यों को इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित विभागों से चर्चा करने का आश्वासन दिया।