Maharashtra shivsena Political Crisis: सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिंदे गुट के विधायक, शिवसेना शिंदे के सामने दंडवत की स्थिति में

*आदित्य ठाकरे ने bio से हटाया मंत्री शब्द *शिवसेना शिंदे के सामने दंडवत की स्थिति में * सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिंदे गुट के विधायक

Maharashtra shivsena Political Crisis: सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिंदे गुट के विधायक, शिवसेना शिंदे के सामने दंडवत की स्थिति में

Maharashtra shivsena Political Crisis:

शिवसेना शिंदे के सामने दंडवत की स्थिति में

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनके साथ अन्य बागी विधायक जो सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे थे, अब वे सभी गुजरात से आसामके  गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने बागी तेवर अपना लिया है। उनके साथ शिवसेना विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको देख कर कहा जाने लगा है की अब शिवसेना एकनाथ शिंदे के समक्ष दंडवत हो चुकी है।

सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिंदे गुट के विधायक

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक जो गुजरात में सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हुवे थे। वे सभी अब गुजरात से आसाम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि असम भाजपा और राज्य सरकार के साथ बीजेपी के शीर्ष नेता गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के रुकने की व्यवस्था कर रहे है। बीजेपी के नेता जिनमे कई विधायक भी थे महाराष्ट्र से आए अतिथि विधायक एवं मंत्रियों के स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट भी पहुंचे थे। यह पहली बार है जब किसी पश्चिमी राज्य के विधायकों को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के बाद पूर्वोत्तर राज्य में ले जाया गया है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के पार्टी के खिलाफ बगावत करने और कुछ साथी विधायकों के साथ सूरत में डेरा डाले जाने के बाद शिवसेना ने मंगलवार को अपने विधायकों के और टूटने के दर से उन्हे मुंबई के ही होटलों में शिफ्ट कर दिया है। वहीं शिवसेना नेता संजय राऊत ने विधानसभा भंग करने को लेकर बयान दिया है जिसके बाद से नए समीकरणों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

आदित्य ठाकरे ने bio से हटाया मंत्री शब्द

शिवसेना में आए भूचाल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद को हटा दिया है। इसको लेकर भी राजनैतिक विशेषज्ञों द्वारा कयास लगाने शुरू कर दिए है।

शिवसेना ने 12 विधायकों को मुंबई के होटल में किया नजर बंद

शिवसेना द्वारा विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे को हटाने के बाद नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी का कहना है कि शिवसेना ने 12 विधायकों को लोअर परेल के सेंट रेजिस होटल में स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है।