MP: ओंकारेश्वर बांंध के 10 गेट खोले गये, निचले क्षैत्र के नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, किनारों पर प्रशासन मुस्तैद
शनिवार को खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर स्थित ओंकारेश्वर बांध के भी 10 गेट खोले गए। जिसके बाद निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने लगा।
VIDEO देखे...
देश भर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी शुरुआती दौर की बरसात जमकर हुई है जिसके बाद प्रदेश के कई जलाशय जुलाई के महीने में ही लबालब भर चुके है।
10 गेट खोले, बढ़ रहा नर्मदा का जल स्तर
शनिवार को खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर स्थित ओंकारेश्वर बांध के भी 10 गेट खोले गए। जिसके बाद निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने लगा। बांध के गेट खोलने का नजारा देखने के लिए सैकड़ों लोग ओंकारेश्वर के झूला पुल से बांध पर नजर जमाए नजर आए वहीं कई लोग बांध क्षेत्र के आस पास भी गेट खुलने के बाद का दृश्य देखने पहुंचे। इस दौरान जलाशय प्रशासन द्वारा लगातार सायरन बजाया गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी निचले क्षेत्र पर लगातार नजर बनाए हुवे है।
सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा के घाटों से नाव संचालन एवं श्रद्धालुओं के स्नान पर लगाया प्रतिबंध
इंदिरा सागर बांध का पानी तेजी से ओंकारेश्वर बांध में आने के कारण लंबे समय के बाद ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 10 गेट खोले गए। 1-1 मिटर तक गेट खोलकर एवं टरबाईनों से हजारों क्यूमेक्स पानी छोड़ने का क्रम आज सुबह 9:30 से जारी हे। बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन से सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी घाटों को खाली करवा लिया गया। किसी भी श्रद्धालु या व्यक्ति को नर्मदा किनारे नहीं जाने के संबध में सार्वजनिक उद्घोषणा केन्द्रों से लगातार मुनादी करवाई जा रही है।
एहतियातन कदम :
पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है एवं एहतियातन कई कदम उठा रहा है। ओंकारेश्वर बाँध के ऊपरी क्षैत्र में बने बांधो के गेट खोले जाने के पश्चात पानी ओंकारेश्वर बांध तक पहुंचने के बाद ओंकारेश्वर बाँध के 10 गेट खोलकर पानी छोडा जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से मुस्तैद है और किसी भी तरह की कोई हानि ना हो उसको लेकर इस समय युद्ध स्तर पर लोगों को सुरक्षित रहने एवं एहतियात बरतने संबंधी कदम उठाने में लगा हुआ है ।