Maharashtra political crisis: एकनाथ शिंदे गुट ने 42 शिवसेना विधायकों के साथ वीडियो किया जारी, संजय राऊत का बयान एमवीए छोड़ने को शिवसेना तैयार
महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराया, एकनाथ शिंदे गुट ने गुवाहाटी के होटल में मौजूद 42 शिवसेना विधायकों का वीडियो जारी किया। इधर संजय राऊत ने बयान देकर कहा की सभी विधायक चाहते है तो महाविकास अघाडी से शिवसेना अलग हो जायेगी। परंतु इसके लिए उन्होंने सभी को मुंबई आकर बात करने की शर्त भी रख दी है।
Video महाराष्ट्र के बागी विधायक गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में एक साथ आए नजर जारी किया वीडियो..
Maharashtra political crisis:
पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा आज भी दिनभर जारी रहा। एकनाथ शिंदे गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है। अब एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 45 विधायक हैं। इसका एक वीडियो भी उनके द्वारा जारी किया गया है जिसमे गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ सभी विधायक बैठे दिखाई दे रहे है। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे नरम पड़ते दिख रहे हैं।उद्धव के खास संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि अगर सभी विधायक कहेंगे तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को पार्टी तैयार है। परंतु उन्होंने इसके लिए सामने आकर बात करने की शर्त भी रख दी है।
इससे पहले महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे अपने आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़कर अपने पैतृक आवास मातोश्री पहुंच गए थे। उद्धव ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है लेकिन उन्होंने कल ही फेसबुक लाइव के मैडम से इशारा दिया था कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। बुधवार को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर बागियों को सीधा संदेश देते हुवे कहा गया कि कोई गद्दारी करने की जगह सीधे आकर उनसे बात करे। उद्धव के बयान के बाद एकनाथ शिंदे ने जवाबी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि महाविकास अघाड़ी एक प्रकार का बेमेल का गठबंधन है, जिसे खत्म करना जरूरी है। क्योंकि एमवीए के कारण शिवसेना को निचले स्तर पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा था।