अब Paytm ग्राहकों को रिचार्ज पर करनी होगी जेब ढीली। जानिए एक रिचार्ज पर कितने रुपए लगेंगे एक्सट्रा...
फोन-पे (phonepe) के बाद अब पेटीएम (paytm) ने भी मोबाइल रिचार्ज पर अतिरिक्त शुल्क (extra charge) वसूलने की घोषणा कर कर दी है। जिसका असर देश के करोडों यूजर्स (Millions of users) पर पड़ने वाला है। हालाकि ये अतिरिक्त चार्ज पेटीएम 1 से 6 रुपए प्रति रिचार्ज पर वसूलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अन्य रिचार्ज को इससे छूट दी जाएगी। वहीं यह नियम केवल पेटीएम से रिचार्ज करने पर ही लागू होगा
आधुनिक होते भारत में हर कुछ डिजिटली होने लगा है। आज़कल लोग छोटी से छोटी ख़रीदी पर भी ऑनलाइन ही लेन-देन करना पसंद करते हैं और कहीं न कहीं यह प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को मजबूत बनाने जैसा है। लेकिन अब डिजिटल लेन-देन की यही प्रथा ग्राहकों पर भारी पड़ने वाली है, क्योंकि इसका फायदा अप सर्विस प्रोवाइडर (service provider) कम्पनियां जमकर उठा रही हैं।
फोन-पे (phonepe) के बाद अब पेटीएम (paytm) ने भी मोबाइल रिचार्ज पर अतिरिक्त शुल्क (extra charge) वसूलने की घोषणा कर कर दी है। जिसका असर देश के करोडों यूजर्स (Millions of users) पर पड़ने वाला है। हालाकि ये अतिरिक्त चार्ज पेटीएम 1 से 6 रुपए प्रति रिचार्ज पर वसूलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अन्य रिचार्ज को इससे छूट दी जाएगी। वहीं यह नियम केवल पेटीएम से रिचार्ज करने पर ही लागू होगा। चाहे आपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस (paytm wallet balance), यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से रिचार्ज किया हो। पेटीएम के नए नियम के बाद लोगों ने पेटीएम से रिचार्ज करने में भी कमी देखने को मिल सकती है।
गौरतलब हो कि पिछले साल PhonePe ने मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज चार्ज करने के लिए एक पायलट शुरू किया गया था। इसके तहत कुछ यूजर्स से 1 से 2 रुपए का सरचार्ज वसूला जा रहा है। वहीं ट्विटर पर उपलब्ध यूजर्स की एक रिपोर्टों के अनुसार, पेटीएम ने सुविधा शुल्क के रूप में सरचार्ज लेना शुरू कर दिया है। इसके अलावा गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त शुल्क प्लेटफॉर्म शुल्क के रूप में पेश किया गया है और रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में इसे मार्च के अंत में कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था।
वहीं आख़िर में बताते चलें कि इस प्लेटफॉर्म पर अब अधिक संख्या में यूजर्स पर नियम लागू किया जा चुका है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी पेटीएम यूजर्स से सरचार्ज नहीं वसूला जा रहा है और कितने रुपए से अधिक पर लागू होता है नियम रिपोर्ट में बताया गया है कि पेटीएम प्लेटफॉर्म से रिचार्ज करने पर यूजर्स से सरचार्ज वसूला जाएगा, लेकिन यह चार्ज 100 रुपए से अधिक पर लिया जाएगा और यह चार्ज अपडेट के दौरान कुछ चुनिंदा यूजर्स से वसूला जाएगा। 1 से 6 रुपए के अतिरिक्त शुल्क के रूप में मोबाइल रिचार्ज राशि से अलग है।