राधाकृष्ण भागवत समिति की समीक्षा बैठक में समाचार कतरन एलबम भेंट
19 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक नारायण नगर में कथा सम्पन्न हुई।जिसमें हरिद्वार से पधारे कथा वाचक पंडित हेमंत कश्यप जी ने कथा वाचन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया

राधाकृष्ण भागवत समिति की समीक्षा बैठक में समाचार कतरन एलबम भेंट
खण्डवा।राधाकृष्ण भागवत समिति नारायण नगर द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा पश्चात समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कथा स्थल पर किया गया।जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुनील जैन,नारायण बाहेती व रजनीश जैन ने बताया कि 19 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक नारायण नगर में कथा सम्पन्न हुई।जिसमें हरिद्वार से पधारे कथा वाचक पंडित हेमंत कश्यप जी ने कथा वाचन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।कथा में विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया गया।कथा समापन पश्चात समीक्षा बैठक में रंजीत जांगिड़ व अमित धनवरिया ने सभी का स्वागत किया।बैठक में अमर यादव,महापौर अमृता यादव ,मांगीलाल जांगिड़, रंजीत जांगिड़,अमित धनवरिया,पंडित अमित दाधिच, नरेश जांगिड़, अनिल बाहेती,श्रीमती ज्योति पाराशर, विजय पराशर,सुधा,सन्तोष पाराशर,महेंद्र सावनेर,पंडित लक्ष्मीदत्त दाधिच,सन्टी चौबे,सुभाष सैनी, गोल्डी सैनी,हरि भावसार ने कथा और उत्सवों की विस्तृत चर्चा में सहभागिता कर भविष्य में आयोजित कथा हेतु सुझाव दिए।समिति के मीडिया प्रभारी सुनील जैन,नारायण बाहेती व रजनीश भावसार ने कथा के समाचार कवरेज की कतरनों के संग्रह युक्त डेकोरेट एलबम समिति को सौंपी।कथा के शानदार कवरेज से जो श्रद्धालु किसी कारण से कथा में नही आ पाते वे भी लाभ पाते है। जन-जन को लाभान्वित करने हेतु सभी समाचार पत्रों के पत्रकार ,सम्पादक व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगकर्ताओं का आभार माना।