तेलंगाना की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है, हैदराबाद में भाजपा की विजय संकल्प सभा में बोले : पीएम मोदी
हैदराबाद के परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। यहां पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं।
मोदी ने कहा की तेलंगाना के लोग देश ही नहीं पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है। तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली भी है। यहां की विरासत अपने आप में बहुत कुछ कहती है।
This is how Hyderabad welcomed our beloved Prime Minister Shri @narendramodi ji pic.twitter.com/BmTKHMB8Zc
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) July 3, 2022
हैदराबाद के परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। यहां पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं। राज्य के लोगों में बहुत प्रतिभा है। तेलंगाना अपने इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। यहां की कला एवं वास्तुकला हम सभी के लिए गर्व की बात है।
Hon. PM Shri @narendramodi addressing Vijaya Sankalpa Sabha in Hyderabad, Telangana. https://t.co/SKf9wDaZTZ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 3, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना का प्यार यहां इस मैदान में ही सिमट आया है। उन्होंने कहा पूरे तेलंगाना राज्य के अलग अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। आपके इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हूं। तेलंगाना की धरती का वंदन करता हूं। जिस तरह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है। वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।
और पूरे तेलंगाना का चौतरफा विकास भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। देशवासियों के जीवन कैसे आसान हो, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे, इसके लिए हमनें निरंतर काम किया है। जो वंचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से हमने विकास में भागीदार बनाया है। यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा की सरकार उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं दोनों की पूर्ति कर रही है।
देश की माताओं बहनों को भी आज महसूस हो रहा है कि उनका जीवन आसान हुआ है, उनकी सुविधाए बढ़ी है। आज वो भी राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे सकती हैं। तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान से देश के साथ ही तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को सम्मान का जीवन मिला है। उज्जवला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है। यही तो सबका साथ, सबका विकास है। इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास बना हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मातृत्व के समय पोषण से लेकर टीकाकरण की सुविधाओं को हमनें देश के हर कोने के साथ साथ तेलंगाना के गांव गांव तक भी पहुंचाया है। इसी का परिणाम है कि आज बहनों बेटियों का स्वास्थ्य भी सुधर रहा है। आज भारतीय नारी देश के साथ ही दुनिया मे मजबूत स्थिति में पहुंच रही है। अगर हम बात करे उनके बैंक खातों में जमा धनराशि की तो भारत की महिलाओं का बैंक बैलेंस भी उनके आत्म विश्वास के साथ बढ़ रहा है।