पुनासा जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 19 सदस्यों ने समर्थन में दिया आवेदन
पुनासा जनपद पंचायत अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। भाजपा के 19 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को आवेदन देकर समर्थन जताया। पूरी खबर पढ़ें।

खंडवा। पुनासा जनपद पंचायत अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया। भाजपा समर्थित 19 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को लिखित आवेदन देकर अपने पूर्व के अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लिया।
कैसे बदला पूरा मामला?
गुरुवार शाम सभी 19 जनपद सदस्य मान्धाता विधायक नारायण पटेल के खंडवा स्थित आनंद नगर आवास पर पहुंचे। यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर की मौजूदगी में एक आवेदन तैयार किया गया। इसके बाद सभी सदस्य कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मिलने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
कलेक्टर कार्यालय में पहले सभी सदस्यों की हाजिरी ली गई, फिर उन्हें रीडर के पास भेजा गया, जहां सभी ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औपचारिक रूप से खारिज कर दिया गया।
अब अध्यक्ष पद से हटने का खतरा टला
इस फैसले के बाद, जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तलवार पूरी तरह हट गई। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, भाजपा के भीतर ही कुछ नेता इस अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में सक्रिय थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं की भूमिका के चलते मामला सुलझ गया।
इन भाजपा नेताओं ने निभाई बड़ी भूमिका
सूत्रों के अनुसार, भाजपा जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह तोमर (संतु), जिला पंचायत सदस्य पति सूरजपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सखाराम यादव और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश कोतवाली ने पूरे मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
इन्हीं नेताओं ने सभी जनपद सदस्यों को एकजुट कर वरिष्ठ भाजपा नेताओं से वार्ता करवाई और मनोबल बढ़ाकर इस विरोध को समाप्त कराया।
अब आगे क्या?
अब जबकि अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो चुका है, सवाल यह उठता है कि क्या यह राजनीतिक अस्थिरता पूरी तरह समाप्त हो गई, या फिर भविष्य में कोई नया मोड़ देखने को मिलेगा? भाजपा के आंतरिक समीकरण और जनपद पंचायत में संतुलन बनाए रखने की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।