श्रमिक मित्र प्रा. लि. ने 108 एंबुलेंस चालक, पायलट और EMT स्टाफ को मिठाई देकर दी दिवाली की शुभकामनाएं
श्रमिक मित्र प्रा. लि. ने 108 एंबुलेंस चालक, पायलट और EMT स्टाफ को मिठाई देकर दी दिवाली की शुभकामनाएं
अधिकारियों ने कहा कि “दिवाली के इस पावन अवसर पर हम इन कर्मियों के सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
दिवाली के शुभ अवसर पर श्रमिक मित्र प्राइवेट लिमिटेड ने 108 एंबुलेंस सेवा के चालक, पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (EMT) स्टाफ को मिठाई देकर उनका सम्मान किया। इस पहल का उद्देश्य इन सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाना और उनके निरंतर समर्पण के प्रति आभार प्रकट करना था।
संकट की घड़ी में तत्पर रहने वालों का किया गया सम्मान:
108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में भी लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में हमेशा तत्पर रहते हैं। श्रमिक मित्र प्रा. लि. की ओर से इन कर्मचारियों को मिठाई देकर उनके योगदान को सराहा गया। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि “दिवाली के इस पावन अवसर पर हम इन कर्मियों के सेवा भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन:
कंपनी के डायरेक्टर गौरव जैन एवं सीईओ रिया जैन ने बताया कि दिवाली पर इस तरह का आयोजन कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा, “आपका समर्पण और सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणा है। इस त्योहार पर हम आपकी मेहनत का सम्मान करते हैं और आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।”
समाजसेवी सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया किश्रमिक मित्र प्रा. लि. की इस पहल से कर्मचारियों में नया जोश और उत्साह देखने को मिला है। ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों को यह महसूस होता है कि उनका समर्पण और मेहनत न केवल उनकी कंपनी बल्कि पूरे समाज के लिए मूल्यवान है।
2003 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कई राष्ट्रीय लेवल के अखबारों सहित न्यूज चैनलों में जिला संवाददाता के रूप में रिपोर्टिंग के कार्य का अनुभव, खबरों के माध्यम से क्षेत्र की घटनाओं, जनसमस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। पर्यावरण, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, राजनैतिक एवं धार्मिक - आध्यात्मिक विषयों पर सतत लेखन। राजनैतिक विश्लेषण, समीक्षा, चुनाव विश्लेषण में विशेषज्ञता। लेखन के माध्यम से समाजसेवा में रुचि। लोकहित की जानकारी संग्रहित कर जानकारी के आधार पर समाचार लेखन के रूप में प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक के साथ ही प्रिंट मीडिया से जुड़े होकर क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही पत्रकारिता का उद्देश्य है।