इंफाल मणिपुर में फंसे खंडवा के चार विद्यार्थी, सांसद की पहल पर प्रयास तेज, सरकार का ऐरोप्लेन जाएगा बच्चों को लेने
सांसद श्री पाटिल की मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से चर्चा हुई जिसके बाद गृह मंत्री ने कहा की सरकार का हवाई जहाज एमडीवाई प्रदेश के सभी बच्चों को लेने जाएंगे और उन्हें कलकत्ता के रास्ते भोपाल लाया जाएगा!
इंफाल मणिपुर में फंसे खंडवा के चार विद्यार्थी
सांसद की पहल पर प्रयास तेज, बच्चों को लेने जाएगा सरकार का हवाई जहाज
सीएम से की चर्चा, छात्रों को लाने के प्रयास तेज
सांसद श्री पाटिल ने विद्यार्थियों के परिजनों से कहा सकुशल आएंगे आपके बच्चे
इंफाल मणिपुर में इन दिनों आरक्षण को लेकर हिंसा भड़की हुई है और युद्ध जैसा माहौल बना हुआ है। मध्य प्रदेश के लगभग 20 विद्यार्थी इंफाल के कृषि एवं खेल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों में 4 विद्यार्थी खंडवा के भी हैं। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंफाल मणिपुर के मुख्यमंत्री और गवर्नर से बच्चों को सुरक्षित मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया है।
बच्चों को लेने जाएगा सरकार का हवाई जहाज
सांसद श्री पाटिल की मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से चर्चा हुई
जिसके बाद गृह मंत्री ने कहा की सरकार का हवाई जहाज एमडीवाई प्रदेश के सभी बच्चों को लेने जाएंगे
और उन्हें कलकत्ता के रास्ते भोपाल लाया जाएगा!
रविवार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा पहुंचे और उन्होंने पत्रकार हर्ष भान तिवारी के निवास पर विद्यार्थियों के परिजनों से चर्चा की। इस अवसर पर बच्चों के परिजनों ने सांसद श्री पाटिल को अपनी पीड़ा बताई। सांसद ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, जिस प्रकार यूक्रेन से सुरक्षित विद्यार्थियों को लाया गया था उसी प्रकार आपके बच्चे भी सुरक्षित खंडवा पहुंचेंगे।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इंफाल मणिपुर में प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ ही खंडवा के 4 विद्यार्थियों को लाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थियों की खबर जैसे ही जनप्रतिनिधि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक राम दांगोर को प्राप्त हुई तो उन्होंने अपने प्रयास शुरू किए।
प्रात:काल मुख्यमंत्री से चर्चा भी हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के और खंडवा जिले के विद्यार्थियों को सुरक्षित लाने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री से चर्चा कर ली है।
खंडवा के यह विद्यार्थी है इम्फाल में
इंफाल के खेल से जुड़े विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के लगभग 20 विद्यार्थी जिसमें खंडवा के भी चार विद्यार्थी है जिसमें पत्रकार हर्षभान तिवारी के पुत्र शशिभान, हर्ष सतीश राव, शिवम मुकेश राय और कृषि विद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र ओजस सतीश मुदीराज को वापस लाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र एवं कार्यालय मेल किया है। साथ ही लगातार चर्चा की जा रही है। जानकारी मिली है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के प्रयास के चलते मणिपुर के मुख्यमंत्री से चर्चा कर विद्यार्थियों को अपने प्रदेश भिजवाने का अनुरोध किया है। सांसद श्री पाटिल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे, अरुण सिंह मुन्ना, सुनील जैन, कपिल अंजने, आशीष चटकले, चंद्रेश पचोरी, संदेश गुप्ता साथ थे।