कहीं विकाश यात्रा बन ना जाए विवाद यात्रा

शनिवार को ही अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे ने कहा था की वैध लाइसेंसी दुकानों के अलावा जो अवैध शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों शराब माफिया द्वारा बिकवाई जा रही है, उसके कारण आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में विवाद आदि होते रहते है, एवं विकाश यात्रा के दौरान भी शराबी हुडदंग होने की संभावना बनी हुई है। इसलिए इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

कहीं विकाश यात्रा बन ना जाए विवाद यात्रा

विकाश यात्रा के दौरान भी गांव गांव में शराब बांट रहे माफिया के गुर्गे

कल ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिए थे अवैध शराब के विक्रय पर रोक के निर्देश 

कहीं विकाश यात्रा बन ना जाए विवाद यात्रा

खंडवा। जिले में रविवार सुबह से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाने क्षेत्रीय विधायक, मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में विकाश यात्रा की शुरुआत हुई। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव गली-मोहल्लों में रोड किनारे ढाबों पर बिक रही अवैध शराब को लेकर शनिवार को ही अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे ने कहा था की वैध लाइसेंसी दुकानों के अलावा जो अवैध शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों शराब माफिया द्वारा बिकवाई जा रही है, उसके कारण आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में विवाद आदि होते रहते है, एवं विकाश यात्रा के दौरान भी शराबी हुडदंग होने की संभावना बनी हुई है। इसलिए इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके जिले के शराब माफिया पर इसका कोई असर होना दिखाई नहीं दिया। रविवार को भी रोजाना की तरफ शराब माफिया अवैध शराब विक्रय केंद्रों जिनमे किराना दुकान, चाय पान की दुकान के साथ ही रोड किनारे संचालित ढाबे प्रमुख है पर शराब की सप्लाई करते देखे गए। 

बोलेरो के बजाय दो पहिया वाहनों से हुई सप्लाई

जिले के जावर स्थित शराब दुकान के लाइन नामक शराब सप्लाई चेन चलाने वाले शराब माफिया ने अपने गुर्गों द्वारा बोलेरो वाहन से शराब सप्लाई बंद करा कर छोटे दो पहिया वाहनों से सप्लाई शुरू करा दी है। जावर स्थित शराब दुकान का मुख्य द्वार तो सुबह आठ बजे बंद था, परंतु दुकान के साइड से बने पिछले दरवाजे के रास्ते से शराब सप्लाई की जा रही थी। शराब की पेटियों को पार्सल बना कर मोटर साईकिल से सप्लाई किया जा रहा था। बकायदा 3 मोटर साईकिल से जिनमे से दो बिना नंबर की थी तो एक की अगली नंबर प्लेट दोनो और से टूटी हुई थी वहीं पिछली नंबर प्लेट लगी हुई थी से दो लोग शराब शराब की पेटियों का पार्सल लेकर गांवों के एजेंट और ढाबों पर सप्लाई करते रहे।

गांव-गांव में दुकानों पर बिक रही शराब 

जावर स्थित शराब दुकान के ठेकेदार जसमीत सिंग बेदी ने स्थानीय शराब माफिया संतोष जायसवाल को स्थानीय मैनेजर बना रखा हैं। जिसके द्वारा चार दुकानों जावर, सिहाडा (मथेला), सहेजला एवं रणगांव स्थित शराब दुकानों के अलावा इस क्षेत्र में आने वाले लगभग 60 गांव में अवैध रूप से शराब सप्लाई चेन जिसे लाइन भी कहा जाता है चलाई जा रही है। इसके प्रत्येक लायसेंसी शराब दुकान पर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गुर्गे कार्यरत है जो छोटे छोटे गांव एवं गली मोहल्लों में संचालित किराना दुकान, छोटे पान दुकान जैसे टप आदि तक देशी, विदेशी शराब एवं बीयर की पेटियां पहुंचाते है। कई गांव में इन्होंने अवैध मयखाने भी खुलवा रखे है जहां बकायदा लोगों को बैठकर पीने की व्यवस्था उपलब्ध होती है। जहां शराब के साथ ही ग्लास एवं चखना आदि भी बकायदा टेबल कुर्सी पर परोसा जाता है।

हाइवे किनारे शराब दुकान पर संचालित हो रही, आहता भी हाईटेंशन लाइन के नीचे

जिला मुख्यालय के पास मात्र कुछ दुरी पर स्थित पहला गांव सिहाडा (मथेला) जहां पर पहले शराब दुकान गांव के भीतर संचालित होती थी जिसे शराब ठेकेदार ने आबकारी विभाग से गठजोड कर खंडवा मुंदी हाईवे पर मुख्य सडक मार्ग पर लाकर संचालित किया जाना शुरू कर दिया हैं। यहां संचालित शराब दुकान हाईवे मार्ग एवं रेल मार्ग के बीच में चल रही हैं एवं शराब दुकान संचालन के नियमों से बचने के लिए शराब दुकान का दरवाजा पिछली साईड कर दिया गया हैं जबकि उस ओर चंद कदमों की दुरी पर ही दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग का मुख्य ट्रेक हैं। जो कुल पचास मिटर से भी कम दुरी पर स्थित हैं। यहां कि शराब दुकान पर आहता भी नियमों के विपरित संचालित किया जा रहा हैं। क्योकिं यहां शराब दुकान एवं आहते के उपर से ही उच्चदाब वाली हाईटेंशन लाईन भी गुजर रही हैं जिसके चलते यहां हादसे होने का तीन तरफा अंदेशा हर समय बना रहता हैं। शराब पीने के बाद नशे की हालत में सामने जाने पर रेल्वे ट्रेक हैं, वहीं पीछे जाने पर खंडवा मुंदी मुख्य हाईवे मार्ग एवं उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाईन भी बडा खतरा हैं। बावजूद विभागीय जिम्मेदारों की मिली भगत से नियमों को ताक पर रख कर शराब दुकान संचालित की जा रही हैं। 

इनका कहना हैं:- मेरा भाई वहां का काम देखता हैं मैं छिंदवाडा में रहता हूं, मुझे कोई जानकारी नही हैं। जसमित सिंह बेदी, शराब दुकान लायसेंसी मो. 9479911111

इस समाचार के संदर्भ में बात करने के लिए आबकारी विभाग के डीईओं विकास कुमार मंडलोई से बात करने के लिए उनके मोबाईल नंबर 700036176 पर कई बार काल किया परन्तु उन्होने काल रिसीव नही किया। वहीं क्षेत्र के सर्किल प्रभारी एडीओ शेरसिंह मोरे ने काल उठाकर पुरा विषय सुनने के बाद दो मिनट बाद काल करके बताता हूं कह कर बाद में अपना मोबाईल नबर 8720874860 बंद कर लिया।