मोदी हिटलर की मौत मरेगा कहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयान से राजनीति गरमाई। कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा

अग्निपथ स्कीम' को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने की प्रधानमंत्री मोदी पर 'अमर्यादित टिप्पणी' की है। कांग्रेस नेता अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

राहुल - सोनिया पर हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर लगातार विरोध कर रही कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस और लगातार पेशी के बाद से ही कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट देखने को मिल रही है। पहले राहुल - सोनिया पर हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर लगातार विरोध कर रही कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित भाषा में अनर्गल शब्दों का उपयोग करते हुवे राहुल सोनिया को धक्का भी लगने पर देश को जलाने की धमकी दी थी। वहीं सोमवार को अग्निपथ योजना के विरुद्ध हो रहे सत्याग्रह में भाषण देते हुवे पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं।

मोदी हिटलर की चल चलेगा तो-----

सहाय ने यह बातें कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने पीएम के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुवे उनकी तुलना हिटलर से करते हुवे कहा की "मोदी हिटलर की चल चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा"। कांग्रेस नेता सहाय की अभद्र टिप्पणी पर बवाल मच गया है। भाजपा नेताओं ने कड़ी आलोचना करते हुए सोनिया व राहुल गांधाी पर निशाना साधा है। 

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को लताड़ा

पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक व असंसदीय टिप्पणी करने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कांग्रेस को लताड़ते हुवे कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं की आलोचना या निंदा इसलिए नहीं की, क्योंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ही उन्हें इस तरह से अपमानजनक टिप्पणियां करने के लिए उकसाया है। इन सभी को उकसा कर कांग्रेस के प्रमुख नेता चुप्पी साधे हुवे है। पूनावाला ने कहा की देश को इमरजेंसी का दंश देने वाली कांग्रेस अपने नेताओं के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए भड़काऊ भाषा का उपयोग कर रहे है।

जयराम रमेश ने सफाई दी

मामले में लगातार घिरने के बाद कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय के बयान को लेकर पार्टी की सफाई दी है। वहीं सुबोध कांत सहाय से जब अपने बयान पर लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उसे एक मुहावरा बता कर वापस वही बाते दोहराई है जिसको देख कर नजर आ रहा है की उन्हे अपने अमर्यादित बयान पर कोई खेद नही है।