सरपंच लापता, मोबाइल है बंद परिजन पहुंचे पिपलोद थाने

ग्राम पंचायत गोंडवाडी थाना पिपलोद के सरपंच मंशाराम मार्को पिता सुखराम मार्को सोमवार को अपने घर से गुड़ी आए थे जिसके बाद से ही वह गायब है!

सरपंच लापता, मोबाइल  है बंद 

परिजन पहुंचे पिपलोद थाने 

खंडवा ! खंडवा जिले की पंधाना जनपद अंतर्गत आने वाली  ग्राम पंचायत गोंडवाडी थाना पिपलोद के सरपंच मंशाराम मार्को पिता सुखराम मार्को सोमवार को अपने घर से गुड़ी आए थे जिसके बाद से ही वह गायब है! एवं उनका मोबाइल भी बंद है सोमवार रात्रि के बाद जब मंगलवार को दिन भर भी  सरपंच घर नहीं पहुंचे और नहीं उनकी कोई सुचना आई तब उनकी पत्नी सजनबाई परिजनों के साथ पिपलोद पुलिस थाने पर पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने पति की गुमशुदगई  की शिकायत दर्ज कराई! मामले में पुलिस थाना पिपलोद पर गम इंसान की कायमी की जाकर जाँच शुरू की गई है!